हरियाणा : अंबाला से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। आज शनिवार सुबह अंबाला कोर्ट परिसर में गोलियां चलीं हैं। गनीमत यह है कि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना अब तक नहीं है। फिलहाल, कोर्ट परिसर में इस वारदात से हड़कंप मच गया है। कोर्ट परिसर में मौजूद लोग और वकील दहशत में आ गए।
वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और छानबीन की जा रही है। अंबाला कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर ली गई है। पुलिस को परिसर में जमीन पर पड़े गोलियों के खाली खोल मिले हैं। जिन्हें चिन्हित कर जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं अभी इस वारदात को लेकर विस्तार से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि काले रंग की सकोर्पियों थी, जिसमें दो से तीन युवक सवार थे। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गोली मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
अंबाला कोर्ट मे पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग, काले रंग की कार में 2 युवक आए और उन्होंने हवा में 2 फायर कर दिए, जिसके बाद हमलावर आसानी से भाग गए, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के सहारे फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है… pic.twitter.com/wCxalKy5Vq
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) March 1, 2025