कारोबारी पर फायरिंग…सड़क किनारे छोड़ी झारखंड पासिंग बाइक, लॉरेंस और अमन साहू गैंग पर शक

क्षेत्रीय

रायपुर में तेलीबांधा इलाके में गोलीबारी का मामला हुआ है। कोयला कारोबार के ऑफिस में यह गोली चली। जिसके दोनों शूटर बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं। रायपुर पुलिस ने शूटरों का बाइक बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि गाड़ी बदलकर फरार हुए ताकि उन्हें पकड़ा ना जा सके, पूरे शहर में नाकेबंदी कर बाइक चालकों की चेकिंग की जा रही है। उड़ीसा रोड भागने की संभावना पर उसे रोड को पूरी तरीके से सील बंद कर दिया गया, 10 चेक पॉइंटस पर पुलिस तैनात इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, अमन साहू गैंग ने गोली चलाई। उद्योग भवन तेलीबांधा थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। आरोपियों का झारखण्ड के कुख्यात अमन साहू गैंग के सक्रिय सदस्य थे, जिनके पास से घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले पिस्टल बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, मास्टर माइंड मयंक सिंह मलेशिया से अमन साहू गैंग से जुड़े इन आरोपियों को निर्देशित कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, मयंक सिंह अपने शूटर्स के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई एवं अमन साहू के टार्गेट को अंजाम देता है. गिरफ्तार शूटर रोहित स्वर्णकार तथा राजस्थान निवासी पप्पू सिंह लगातार मयंक सिंह के संपर्क में थे।