गाजा में राहत सामग्री के इंतजार में खड़े 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की गोलीबारी में मौत हुई है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस गोलीबारी का आरोप इजरायली सेना पर लगाया है. गोलीबारी में 750 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.ये घटना तब हुई, जब गाजा प्रशासन ने बताया कि 7 अक्टूबर के बाद से इस युद्ध में 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. गाजा प्रशासन के मीडिया कार्यालय ने बताया है कि इनमें अब तक कम से कम 13,230 बच्चे शामिल हैं. इसमें सात बच्चों की मौत भुखमरी से हुई है. 8 हजार से ज्यादा महिलाएं भी हैं.
स्थानीय समयानुसार ये घटना सुबह साढ़ चार बजे की है. अल राशिद स्ट्रीट पर राहत सामग्री पाने के लिए सैकड़ों लोग खड़े थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इजरायली आर्मी के पास सभी तरह के सैन्य उपकरण थे. लोगों पर गोलीबारी के अलावा, ड्रोन मिसाइल से भी हमले हुए. मारे गए लोगों और घायलों को उन्हीं ट्रकों में भरकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें राहत सामग्री थी.
इजरायली सेना ने इस घटना पर सफाई दी है कि ट्रकों से कुचले जाने के कारण लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दो इजरायलियों की भी मौत हुई है. इजरायली सेना ने बताया कि हमला करने वालों को भी मार दिया गया.