नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, 3 गिरफ्तार

राष्ट्रीय

नोएडा सेक्टर-18 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार को पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि तीन लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए तीनों लोग उत्तर प्रदेश खुर्जा के रहने वाले हैं गार्डन गैलेरिया में ही कुछ दिन पहले 3 पुलिस वालों ने भी फायरिंग की थी. पुलिस वालों ने फायरिंग सरकारी गन से की थी. जांच के बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया था गार्डन गैलेरिया मॉल देर रात तक खुला रहता है. जिसके चलते यहां पर बड़ी संख्या में लोग हर दिन पार्टी के लिए पहुंचते हैं. भीड़ के चलते अक्सर यहां की पार्किंग फुल हो जाती है. जिसकी वजह से आए दिन विवाद होता रहता और मारपीट व गोली चलने की खबरें आती रहती हैं