सलमान खान के घर फायरिंग…पुलिस को बड़ी सफलता, CCTV में दिखे शूटर्स, बाइक बरामद…

राष्ट्रीय

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. उस इलाके में मौजूद सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की 15 टीमें बनाई गई हैं, जो हर एंगल से तफ्तीश में जुटी हुई हैं. इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है, जिस पर शूटर्स आए हुए थे. पुलिस द्वारा बरामद की गई बाइक की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद भाग रहे शूटर्स बांद्रा इलाके में ही अपनी बाइक छोड़ गए. उसके आगे का सफर उन्होंने रिक्शे से किया है. पुलिस को आशंका वे दोनों रिक्शे से दहिसर चेक नाका पार करके भागे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों शूटर महाराष्ट्र से बाहर के हो सकते हैं. वे हरियाणा या राजस्थान के रहने वाले हैं. यह भी संभावना जताई जा रही है कि कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने इन शूटर्स का इंतजाम किया है.

रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज है. वो 2010 से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है. रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. वो 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भागा था. उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस वक्त वो कनाडा में है.

इसके साथ ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है. दूसरा लाल टी शर्ट में है. इस तस्वीर के आधार पर शूटर्स की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके साथ ही 29 फरवरी 2024 की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जो हरियाणा ने रोहतक के एक ढाबे की बताई जा रही है. इसमें विशाल नामक शख्स दिख रहा है. कहा जा रहा है कि मुंबई के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स का चेहरा उससे मिल रहा है. हो सकता है कि विशाल ने ही सलमान के घर के बाहर फायरिंग की है

मुंबई पुलिस के डीसीपी ने बताया, ” सुबह करीब 5 बजे अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. पुलिस को 5 राउंड फायरिंग की जानकारी मिली है. इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.”

सलमान खान के घर पर हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान खान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. सलमान को पहले ही कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. लिहाजा पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर रही है. खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सलमान खान से बात की है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है. मैंने सलमान खान से भी बात की है. सरकार उनके साथ है. उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”