एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का पहला गोल्ड भारत को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया। टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपी की जोड़ी को 2-1 से मात दी। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई, मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल जिताया। वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की। भारतीय महिला बॉक्सर प्रिति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर पदक तो पक्का किया ही साथ ही पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
एशियन गेम्स में भारत के खाते में एक और गोल्ड
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता गोल्ड#AsianGames2023 pic.twitter.com/222SZbzZUf
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) September 30, 2023