भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर अच्छी खबर है। रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch Rating Agency) ने मिड-टर्म ग्रोथ रेट को 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने 6.2 प्रतिशत की ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया है। पहले यह 5.5 प्रतिशत था। भारत के अलावा मैक्सिको के मीडियम टर्म ग्रोथ रेट में भी इस अमेरिकी क्रेडिट एजेंसी ने इजाफा किया है।
फिच ने क्या है कहा है? (Fitch Mid Term Growth Rate)
फिच की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हमनें मैक्सिको और भारत की रेटिंग में बड़ा इजाफा किया है। लेबर कैपिटल रेशियो की वजह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारत के लिए अनुमान 5.5 प्रतिशत से 6.2 प्रतिशत और मैक्सिको के लिए 1.4 प्रतिशत से 2 प्रतिशत कर दिया गया है।
अडानी बेचने जा रहे हैं इस कंपनी में अपना हिस्सा, जानें क्यों आई ऐसी नौबत
रेटिंग एजेंसी ने पोलैंड का मिड टर्म ग्रोथ रेट 2.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत, टर्की ने 3.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.1 प्रतिशत और ब्राजिल का 1.5 प्रतिशत से 1.7 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, इंडोनेशिया का ग्रोथ रेट अनुमान 4.7 प्रतिशत से 4.9 प्रतिशत कर दिया गया है।
चीन के लिए बुरी खबर
वहीं, चीन के लिए अच्छी खबर नहीं है। फिच ने पड़ोसी देश का मिड टर्म ग्रोथ रेट 5.3 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया है। रूस की ग्रोथ रेट को 1.6 प्रतिशत से 0.8 प्रतिशत कर दिया गया है। कोरिया को 2.3 प्रतिशत से 2.1 प्रतिशत और साउथ अफ्रीका का 1.2 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया गया है।