दुर्ग : वर्तमान स्थिति को देखते हुए आम लोगों के लिए योग और फिटनेस बेहद जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए आर्मी के रिटायर्ड सुबेदार पंकज शर्मा द्वारा राजेन्द्र पार्क में फिटनेस क्लास शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योग की कक्षाएं और शाम 5 बजे से 6.30 तक फिटनेस संबंधित जानकारियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। आप इस शिविर का हिस्सा बनकर खुद को स्वस्थ रखने में मदद ले सकते हैं।