पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई पांच किलो हेरोइन जब्त

राष्ट्रीय

पंजाब में जहां एक ओर राज्य की पुलिस लगातार नशे पर लगाम लगाने की कोशिश कर युवाओं को इसके जंजाल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं इस बीच पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आते नहीं दिख रहा है. दरअसल ताजा मामले में बुधवार को पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से पांच किलोग्राम हेरोइन गिराई गई है, जिसे पंजाब पुलिस ने जब्त कर लिया.

अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा के अनुसार तस्करों का पता लगाने में विभिन्न पुलिस दल जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि पुलिस अभी फिलहाल यह पता लगा रही है कि पाकिस्तान से आई इस हेरोइन की खेप को कौन लेने के आने वाला था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे एक ड्रोन यह खेप लेकर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ और स्कूल के मैदान में गिरा कर लौट गया.