उत्तराखंड के खटीमा के गांव में भीषण हादसा हुआ है. यहां पर इनोवा कार नहर में जा गिरी. इस घटना में इनोवा कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है. सभी एक ही परिवार के है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के शवों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया था. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव के हैं.
समारोह में शामिल होकर लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार सवार मोहन सिंह धामी परिवार के चार सदस्य एक महिला और तीन बच्चों के साथ समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे. गुरुवार रात करीब 9 बजे खटीमा के नागरा गांव के पास जब मोहन सिंह धामी पहुंचे तो गांव के पास से बहने वाली शारदा नहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गिर गई.
गोताखोरों ने निकाले शव
घटना के बाद से वहां से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. कार सवारों के नहर में डूबने पर उनके शवों को तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों नें कार सवार मोहन सिंह धामी, तीन बच्चे और एक महिला के शव को नहर के बाहर निकाला.
सीएम धामी के गांव के हैं सभी मृतक
पता चला है कि मोहन सिंह धामी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव के हैं. सभी वहीं पर रहा करते थे. वहीं, इस घटना की खबर के बाद से गांव में भी मातम छाया हुआ है. पहचान करने के बाद पुलिस ने मोहन सिंह धामी के परिवार से संपर्क किया और घटना की जानकारी उन लोगों को दी. पांच सदस्यों की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया.