महाराष्ट्र वन विभाग की एक टीम सोमवार शाम को राजहंस के झुंड के बीच से विमान के कथित तौर पर उड़ान भरने की वजह से मारे गए राजहंस की घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन के पायलट का बयान दर्ज करेगी. मुंबई में एमिरेट्स एयरलाइन के एक विमान की चपेट में आने से लगभग चालीस राजहंस की मौत हो गई थी. इसी मामले में महाराष्ट्र वन विभाग की एक टीम ने एमिरेट्स एयरलाइन के पायलट के बयान दर्ज करेगी. मुंबई में घाटकोपर के लक्ष्मी नगर इलाके के निवासियों को सोमवार देर रात को करीब 9 बजे इलाके में चालीस से ज्यादा फ्लेमिंगो के शव पड़े मिले थे एमिरेट्स एयरलाइन की उड़ान ईके 509 मुंबई में उतरने के लिए तैयार थी और पायलट ने विमान से पक्षियों के टकराने की घटना के बारे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी थी. इस घटना के बाद महाराष्ट्र वन विभाग ने घटना की पूर्ण पैमाने पर जांच शुरू कर दी है और विभाग के अधिकारियों ने सैंपल इकट्ठे करना शुरू कर दिया है. घाटकोपर के लक्ष्मी नगर इलाके के लोगों से बात करते हुए घटनास्थल पर जांच की जा रही है
अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि हमारी टीम जमीन स्तर पर जांच कर रही है. हम फ्लेमिंगो की मौत के कारण का पता लगा रहे हैं. हम उस पायलट के बयान भी दर्ज करेंगे, जिसने एटीसी को विमान से राजहंस के टकराने की जानकारी दी थी. विमान से फ्लेमिंगो के टकराने की घटने के बाद एमिरेट्स एयरलाइन के विमान का निरीक्षण किया गया. घटना के बाद मुंबई से दुबई जाने वाली इस फ्लाइट EK 509 को रद्द कर दिया गया, जिसकी वजह से कई यात्री मुंबई में फंसे रहे. इसके बाद मुंबई-दुबई इस फ्लाइट एमिरेट्स 509 को मंगलवार रात 9 बजे के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया और एयरलाइन की ओर से प्रक्रिया के अनुसार, सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी की गई इस बीच एक एनजीओ और वन्यजीव कल्याण संगठन ने घटना पर सवाल उठाए और कहा कि ऐसा माना जाता है कि फ्लेमिंगो का झुंड ठाणे राजहंस अभयारण्य की ओर उड़ रहा था, तभी झुंड विमान की चेपट में आ गया और इससे चालीस से ज्यादा फ्लेमिंगो मार गए. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हो सकता है कि उनके निर्माण, प्रदूषण और अन्य कारकों के कारण फ्लेमिंगो अपना उड़ान मार्ग को बदल रहे हैं और इसी दिशा से ठाणे फ्लेमिंगो सेंचुरी जा रहे हों.