प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में आज तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी । पीएम मोदी बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।
तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।
#BigNews: PM मोदी ने तेजस में भरी उड़ान.. 'मेड-इन-इंडिया' लड़ाकू विमान है तेजस
👉इस पूरे मामले पर देखिए, क्या है डिफेंस एक्सपर्ट एसपी सिन्हा की राय @AnchorAnurag @Rai_Ravikant #NarendraModi #PMModi #Tejas #HAL @NarendraModi #Bengaluru pic.twitter.com/LaNPP0rplH
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 25, 2023