54 यात्री को के बाहर ही छोड़कर उड़ गया विमान, डीजीसीए ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी

राष्ट्रीय

बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो चौंकाने वाली है. जी हां…विमान ने 54 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली. बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर और ग्राउंड स्टाफ के बीच तालमेल की कमी के कारण इस तरह की घटना हुई. मामला सोमवार का है. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मामला बताया जा रहा है.

खबरों की मानें तो विमानन कंपनी गो फर्स्ट का विमान सोमवार को 50 से अधिक यात्रियों को लिए बगैर ही दिल्ली रवाना हो गया। ये यात्री विमान में चढ़ने के लिए शटल बस में ही इंतजार करते रह गये. इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है.

कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस बाबत अपनी बात रखी. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बस में सवार यात्री बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए. यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर वहां से रवाना हुई थी. हालांकि गो फर्स्ट ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने यात्रियों को उनके विवरण साझा करने को कहा और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.