किरंदुल में फिर बाढ़ का अटैक.. लोगों को निकाला जा रहा, बालोद का देवरीकला डैम फूटा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं, NMDC का डैम टूटने से बाढ़ की चपेट में आए किरंदुल शहर में फिर पानी बढ़ रहा है। एहतियातन प्रशासन लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह रहा है। बालोद का देवरीकला डैम फूटा गया है