फ्लोरिडा में आई जानलेवा बाढ़, कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के फ्लोरिडा के ऊपर ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस ने अचानक से बाढ़ ला दी. फ्लैश फ्लड आया. फ्लोरिडा पूरा डूबा है. दक्षिणी इलाका तो सबसे ज्यादा. यहां पर फ्लैश फ्लड इमरजेंसी घोषित कर दी गई है फ्लोरिडा के ऊपर आया ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस भारत में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ जैसी ही प्राकृतिक प्रक्रिया है. लेकिन यह कम होती है. इसकी वजह से इतनी भयानक बाढ़ के आने की आशंका कम रहती है बुधवार को इतनी बारिश हुई कि फ्लोरिडा और आसपास के इलाकों में भयानक बाढ़ हो गई. कनाडा में स्टेनले कप गेम्स को रद्द कर दिया गया. मेक्सिको की खाड़ी से उठे इस तूफान का असर फ्लोरिडा तक आया. इस तरह के मौसम की शुरूआत को हरिकेन सीजन कहा जाता है. इसकी शुरूआत जून में हुई है. लेकिन इस तरह का फ्लैश फ्लड जलवायु परिवर्तन का नतीजा है. ऐसी बाढ़ फ्लोरिडा में कभी नहीं आई. दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद अब भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है. अमेरिकी मौसम विभाग का मानना है कि अभी फ्लोरिडा और उसके आसपास और बारिश हो सकती है.
नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया है. अभी ऐसे मौसम की उम्मीद आगे भी है. इतना ही नहीं मियामी वेदर सर्विस ने भी चेतावनी जारी की है. खतरनाक स्थितियों से लोगों को दूर रहने को कहा है.