आज पूरा देश इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान का दिन आ गया है. चंद घंटों में प्रभु रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हो जाएंगे. इसी के साथ दुनिया भर के राम भक्तों का करीब 5 सदी से जारी इंतजार खत्म हो जाएगा. भगवान श्री रामलला की पहली तस्वरी सामने आ चुकी थी. मूर्ति को कपड़े पहने भी दिए गए हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय जब आरती होगी तब सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी.
अयोध्या में आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. इसके अलावा परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे और ये सभी भारतीय वाद्य होंगे