भिलाई में आज से ‘फ्लावर शो’ की शुरुआत, मैत्री बाग में देखने मिलेगी फूल और पौधों की सैकड़ों वेरायटी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : भिलाई स्थित मैत्री बाग जू में आज शनिवार से 2 दिवसीय प्लावर शो की शुरुआत होगी। यह पहली बार है जब यहां एक दिन की जगह दो दिन का फ्लावर शो आयोजित हो रहा है। यह आयोजन हर साल बड़ी धूमधाम से किया जाता है. इस बार इसमें कुछ विशेष आकर्षण भी जोड़े गए हैं, घर के गार्डन से लेकर मैत्री बाग में खिले फूल बसंत के स्वागत में खिल चुके हैं. इस फ्लावर शो में 100 से ज्यादा प्रजातियों के फूल और पौधों के संग कट प्लावर, पोट्रेट फ्लावर के संग 5 सौ से ज्यादा प्रतिभागी अपने-अपने घरों के फूलों का भी डिस्प्ले करेंगे. इतना ही नहीं इस बार रंगोली में भी महाकुंभ से लेकर डॉ तीजन बाई और रतन टाटा जैसी महान विभूतियां भी नजर आएंगी. मैत्रीबाग प्रभारी डॉ एनके जैन ने बताया कि फ्लावर शो का मुख्य उद्देश्य बागवानी के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसके माध्यम से लोगों को हरियाली, फूलों की खेती और जैव विविधता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा. इस वर्ष के फ्लावर शो में कुंभ मेले जैसी भव्य रंगोली बनाई जाएगी, जिससे आयोजन और भी खास बनेगा अनुमान है कि इस आयोजन में दो से ढाई लाख लोग शामिल होंगे. जो इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना सकता है.

वही इस वर्ष के फ्लावर शो में 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के दुर्लभ और रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें गुलाब, गेंदा, डहेलिया, जरबेरा, ऑर्किड, लिली, कनेर, गुलमोहर, सूरजमुखी और कई अन्य किस्में, इस बार बोंसाई गार्डन, वर्टिकल गार्डन, मेडिसिनल प्लांट्स, किचन गार्डन और ग्रीन वॉल जैसी खास प्रदर्शनिया भी आकर्षण का केंद्र होंगी, पर्यावरण संरक्षण और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती, ग्रीनहाउस तकनीक और फूलों की खेती से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस वर्ष के फ्लावर शो की सबसे अनोखी विशेषता होगी कुंभ मेले की भव्य रंगोली, इस रंगोली को फूलों और प्राकृतिक रंगों से तैयार किया जाएगा. जो पूरे आयोजन में एक भव्य और सांस्कृतिक माहौल बनाएगा, रंगोली का आकार विशाल होगा, जिसमें हजारों किलो फूलों और रंगों का उपयोग किया जाएगा,इसमें भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को दर्शाया जाएगा.