उपराष्ट्रपति से मिले फिलिपीन्स के फॉरेन मिनिस्टर, जयशंकर से मुलाकात आज

राष्ट्रीय

भारत दौरे पर आए फिलिपीन्स के विदेश मंत्री एनरिक मैनालो ने बुधवार को वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। एनरिक गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर से अहम बातचीत की। माना जा रहा है कि इस बातचीत में साउथ चाइना सी में चीन की बढ़ती दखलंदाजी पर फोकस रहेगा।

फिलिपीन्स के विदेश मंत्री ने बुधवार को एक प्रोग्राम में कहा- हम भारत के साथ मजबूत डिफेंस रिलेशन चाहते हैं। अमेरिका पहले ही हमारा अहम सहयोगी है और दोनों देशों के बीच डिफेंस पैक्ट भी है। कुछ दिन पहले फिलिपीन्स ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि दिखाई थी।

चीन से परेशान है फिलिपीन्स

बुधवार को एक प्रोग्राम के दौरान मैनालो ने कहा- चीन हमारे समुद्री इलाके में मौजूद है और ये इंटरनेशनल लॉ के खिलाफ है। हमने उन्हें इस बारे में साफ बता दिया है। हम चाहते हैं कि हिंद महासागर और साउथ चाइना सी ही क्यों, दुनिया का हर समुद्री क्षेत्र किसी के लिए भी आजाद होना चाहिए। इसके जरिए ही ट्रेड होता है और इस पर किसी एक देश का अधिकार नहीं हो सकता।
भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने पर एक सवाल का जवाब देते हुए मैनालो ने कहा- इस बारे में सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम भारत के साथ मजबूत डिफेंस रिलेशन चाहते हैं। हमने अमेरिका के साथ भी डिफेंस ट्रीटी की है।
गुरुवार को मैनालो और जयशंकर के बीच होने वाली बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें दक्षिण चीन सागर में चीन की दखलंदाजी और भारत के साथ रक्षा सौदों का मामला प्रमुख होंगे। फिलिपीन्स पहले ही इस बारे में जानकारी दे चुका है।

भारत-फिलिपीन्स के रिश्ते अहम

2024 में भारत और फिलिपीन्स के डिप्लोमैटिक रिलेशन्स को 75 साल पूरे हो जाएंगे। रिश्तों को मजबूती देने के लिए 2007 में दोनों देशों ने एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाया था। इसका पहला सेशन 2011 में हुआ था।
भारत के लिए फिलिपीन्स की जियो स्ट्रैटेजिक लोकेशन अहम है। यह साउथ चाइना सी के क्षेत्र में आने वाले अहम देश है। भारत के साथ उसकी सेना ने कई बार कम्बाइंट मिलिट्री और नेवी एक्सरसाइज भी की है। मैनालो ने 2022 में फॉरेन मिनिस्टर का पद संभाला था। इसके पहले वो 1979 से फॉरेन सर्विसेज में ही थे और कई देशों में बतौर एम्बेसेडर तैनात रहे। डॉक्टर जयशंकर और मैनालो के बीच अच्छी दोस्ती भी है। इसकी वजह ये भी है कि दोनों डिप्लोमैटिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं।