विदेशी भी गा रहे हरेली गीत: इजराइली डायरेक्टर ने गाया गेड़ी नांगर बइला…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार मनाया जा रहा है। प्रदेश से हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठी सिंगर गरिमा दिवाकर ने हरेली को खास बना दिया। इस त्यौहार का खुमार विदेशियों पर भी चढ़ा दिया, गरिमा के सिखाए सॉन्ग को इजरायली डायरेक्टर मायन इवन गाते नजर आए, झूमते हुए मायन ने गेड़ी नांगर बइला… गीत गाया और हरेली की मस्ती वैसे ही महसूस की जैसे कोई छत्तीसगढ़िया महसूस कर सकता है।

रायपुर के रहने वाली सिंगर गरिमा दिवाकर इन दिनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। यही उनकी मुलाकात इसराइली डायरेक्टर मायन इवन से हुई। मायन गरिमा को इसराइली गीत संगीत के बारे में कुछ बता रहे थे, तभी गरिमा ने हरेली के बारे में उन्हें बताया।छत्तीसगढ़ के हरेली त्यौहार की जानकारी साझा की। बताया कि कैसे हम यहां हरेली में पूजा पाठ करते हैं, खेती किसानी का काम होता है और हमारे गीत में खेत बैल और हरियाली का जिक्र होता है। यह सुनकर मायन काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा मैं जरूर इस गीत को गाऊंगा। वीडियो में वो ताली बजाते हारमोनियम पर धुन देते और गीत गाते दिख रहे हैं।

जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इजरायली डायरेक्टर का गाना शेयर किया तो मायन भी खुश हुए। मायन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि भारत के राज्य छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार मनाया जाता है गरिमा पारंपरिक गीत गाती हैं, नई दिल्ली में उन्होंने मेरे साथ रिहर्सल की मैंने छत्तीसगढ़ी गाना सीखा और गाया भी।