फैलती जा रही उत्तराखंड के जंगलों की आग, पौड़ी के DM ने वायुसेना से मांगी मदद

राष्ट्रीय

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भीषण बेकाबू होते जा रही है. गढ़वाल हो या कुमाऊं. यहां कई जगहों परह जंगलों में आग की लपटें नजर आ रही हैं. एक जगह अगर आग पर काबू पाया जाता है तो फिर दूसरी जगह से खबर आती है कि वहां जंगलों में भीषण आग भड़क गई है. सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कई जगहों पर नाकाफी साबित हो रहे हैं इस बीच पौड़ी जिले के डीएम ने जंगल की आग बुझाने के लिए वायुसेना से मदद मांगी है और एक पत्र लिखा है. इसके बाद भारतीय वायुसेना का विमान पौडी के लिए रवाना हो गया है सबसे भीषण आग उन वनक्षेत्रों में लगी है जहां चीड़ के पेड़ हैं. गर्मी का मौसम होने की वजह से कई जंगलों में लीसा निकाला जा रहा है और यहां आग और तेजी से भड़क रही है. उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में आग लगने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं गढ़वाल मंडल में भी आग लगने की काफी घटनाएं सामने आ चुकी हैं आग लगने से राज्य की अमूल्य वन संपदा खाक हो रही है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में सबसे अधिक आग लगने की घटनाएं सामने आई थी जहां फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा. नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जैसे जिलों के कई जंगली क्षेत्र भी आग की चपेट में आए थे जिनमें से बागेश्वर और चंपावत के अधिकांश इलाकोंम आग पर काबू पा लिया गया है.