टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनका जन्मदिन है और वे 42 साल के हो गए हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. क्रिकेट जगत में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. कमाई के मामले में एम एस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जारी है धोनी आखिरी बार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ IPL फाइनल में खेलते दिखे थे।
