पूर्व मंत्री तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में लाया गया रायपुर

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के जमाने में मंत्री रहे लीला राम भोजवानी की हालत नाजुक है। रायपुर स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वर्तमान में भोजवानी डॉक्टर रमन सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं।

राजनांदगांव की राजनीति में सक्रिय रहे लीलाराम भोजवानी को दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से अस्पताल ले जाया गया। राजनांदगांव के बाद उन्हें रायपुर लाया गया।चिकित्सकों ने फिलहाल भोजवानी की हालत को गंभीर बताई है।