पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास का 26 साल की उम्र में निधन

मनोरंजन

नई दिल्ली : मिस वर्ल्ड की पूर्व कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. उन्होंने साल 2015 में प्रतियोगिता में उरुग्वे को रिप्रेजेंट किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेरिका डी अरमास सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही थी. लेकिन 26 साल की उम्र में 13 अक्टूबर को वह जंग हार गईं.

फैंस और सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजली

शेरिका डी अरमास की मौत की खबर से उनके चाहने वाले शॉक्ड हैं. उरुग्वे और दुनिया भर में लोग गम में डूब गए हैं. वहीं उनके भाई, मयक डी अरमास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा “ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन.” मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा मिस डी अरमास “इस दुनिया के लिए बहुत इवोल्वड थीं. मैं अब तक मिली महिलाओं में सबसे खूबसूरत महिला थीं.”

मॉडल बनना चाहती थीं डी अरमास

शेरिका डी अरमास की मौत की खबर से उनके चाहने वाले शॉक्ड हैं. उरुग्वे और दुनिया भर में लोग गम में डूब गए हैं. वहीं उनके भाई, मयक डी अरमास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा “ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन.” मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा मिस डी अरमास “इस दुनिया के लिए बहुत इवोल्वड थीं. मैं अब तक मिली महिलाओं में सबसे खूबसूरत महिला थीं.”

मॉडल बनना चाहती थीं डी अरमास

चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल ही क्यों न हो, एक एड मॉडल हो या एक कैटवॉक मॉडल हो. मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना है. चुनौतियों से भरे इस अनुभव को पाने पर मैं बहुत खुश हूं.’

मेक-अप लाइन किया था लॉन्च

उन्होंने अपनी मेक-अप लाइन भी लॉन्च की है. शे डे अरमास स्टूडियो के नाम से हेयर और पर्सनल केयर से रिलेटेडिट प्रॉडक्ट्स वह सेल करती थीं. मॉडल पेरेज़ स्क्रेमिनी फाउंडेशन से भी जुड़ी थी, जो कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज कराने में मदद करता है.