बिग बॉस’ की पूर्व कंटेस्टेंट फेम पर देर रात हुआ जानलेवा हमला, चेहरे पर आए चोट के गहरे निशान

मनोरंजन

बिग बॉस तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट वनिता विजयकुमार पर किसी ने हमला कर दिया। अज्ञात शख्स ने उनके चेहरे को निशाना बनायाा जिससे उनका पूरा चेहरा सूज गया है। वनिता ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह बहन की बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में थीं। उन्होंने आशंका जताई कि हमला करने वाला बिग बॉस तमिल से जुड़ा हो सकता है। बाद में तमिलनाडु पुलिस ने उनसे संपर्क किया और देखभाल के लिए मदद की सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरें देख हैरान हैं।

बिग बॉस तमिल सीजन 7 चल रहा है और वनिता की बेटी जोविका इस सीजन में हिस्सा ले रही हैं। वनिता शो का रिव्यू इंडिया ग्लिट्ज चैनल पर करती हैं। वनिता ने पोस्ट में लिखा, ‘भगवान जाने किसने इतना भयानक हमला कर दिया। तथाकथित प्रदीप एंटनी सपोर्टर। मैंने बिग बॉस तमिल 7 का रिव्यू खत्म किया, डिनर किया और अपनी कार की ओर चल दी जो मैंने अपनी बहन सौम्या के पार्किंग एरिया में पाार्क की थी। वहां अंधेरा था और एक आदमी कहीं से आया और कहा रेड कार्ड कुडकरीनगाला।’

वह आगे लिखती हैं, ‘उसने मेरे चेहरे पर जोर से मारा और भाग गया। मुझे बहुत दर्द हो रहा था, मेरे चेहरे से खून बह रहा था और मैं चिल्ला रही थी। रात लगभग एक बजे आस-पास कोई नहीं था। मैंने अपनी बहन को नीचे आने के लिए बुलाया। उसने मुझसे इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में करने का आग्रह किया लेकिन मैंने उससे कहा मुझे भरोसा नहीं है। मैंने प्राथमिक इलाज किया। हमलावर को पहचान नहीं सकी। वह पागलों की तरह हंसा जो मेरे कानों में गूंजा। हर चीज से ब्रेक ले रही हूं क्योंकि मैं स्क्रीन पर दिखने की स्थिति में नहीं हूं।’

उन्होंने आगे मीडिया के लिए कहा कि वह उनसे संपर्क ना करें। अभी वह दर्द में हैं और आराम कर रही हैं। उन्होंने इस घटना के में बारे में इसलिए बताया क्योंकि वह हर दिन रिव्यू करती हैं और अपने चेहरे की वजह से सच छुपा नहीं सकती। आगे वनिता ने तमिलनाडु पुलिस का धन्यवाद किया जिन्होंने तुरंद देखभाल के लिए मदद की।