पालनपुर के 1996 एनडीपीएस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. इसके बाद संजीव भट्ट को पुलिस हिरासत में पालनपुर उप जेल ले जाया गया. द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एनडीपीएस मामले में बुधवार को दोषी करार दिया था. भट्ट के वकील एसबी ठाकोर ने कहा कि उनके मुवक्किल फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे. संजीव भट्ट को गुरुवार को सजा सुनाए जाने के दौरान उनकी पत्नी श्वेता भट्ट भी मौजूद थीं. सजा का ऐलान होने के बाद उन्होंने फैसले के खिलाफ सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमें निष्पक्ष ट्रायल का मौका ही नहीं दिया गया. जिस व्यक्ति ने ड्रग्स पकड़ने के लिए रिवॉर्ड लिया, उसे अप्रूवर बनाकर हम पर आरोप लगा दिए गए. 4.5 साल से इस कोर्ट के जज का तबादला नहीं हुआ. हमने सारे मुद्दे उठाए, लेकिन हमारी कोई बात सुनी नहीं गई. हम इस केस में कहीं थे भी नहीं. यह पूरी तरह गलत है. संजीव भट्ट ने 1996 में राजस्थान के एक वकील को अफीम रखने के झूठा फंसाया था. दरअसल, पुलिस ने पालनपुर के एक होटल में छापा मारा था, जहां वकील सुमेरसिंह राजपुरोहित ठहरे हुए थे. उनके कमरे से अफीम बरामद करने का संजीव भट्ट ने दावा किया था. उस वक भट्ट बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक थे.
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संजीव भट्ट (अब बर्खास्त) ने पाली के रहने वाले वकील सुमेरसिंह राजपुरोहित के खिलाफ अफीम का झूठा मामला पाली में एक दुकान खाली कराने के लिए बनाया था. इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता सुमेरसिंह को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया. फिर पाली में दुकान खाली कराने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. तब से इसकी जांच लंबित थी. भट्ट को साल 2015 में बल से बर्खास्त कर दिया गया था और वह 2018 से सलाखों के पीछे हैं. साल 2018 में गुजरात हाइकोर्ट ने इस मामले में अफीम कौन लाया? कहां से लाया और होटल तक किसने पहुंचाई? इसकी जांच के लिए सीआईडी काइम गुजरात को आदेश दिया था. इसके आधार पर एसआईटी का गठन हुआ था. इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा की गई, जिसके बाद संजीव भट्ट और तत्कालीन एल.सी.बी. पुलिस इंस्पेक्टर और अब सेवानिवृत्त डीएसपी आईबी व्यास को गिरफ्तार किया गया था.
मामले में तीन महीने की समय सीमा के भीतर नामदार अदालत में चार्जशीट दायर की गई. आरोपी संजीव भट्ट अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में हैं. फिर 2019 में नामदार अदालत में आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया गया. इस दौरान उपरोक्त न्यायिक प्रक्रिया में आरोपी संजीव भट्ट द्वारा ट्रायल कोर्ट में कई याचिकाएं और आवेदन दायर किए गए थ गुजरात हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में की गई उन याचिकाओं के संबंध में जांच अधिकारी और विशेष लोक अभियोजक के समन्वय से नामदार अदालत में आवश्यक हलफनामे प्रस्तुत किए गए और उन आवेदनों को खारिज कर दिया गया था. फिर इस मामले का आरोपी रिटायर डिप्टी एसपी आरबी व्यास सरकारी गवाह बनने के राजी हुए, जिसकी वजह से कोर्ट ने उनको सजा माफी दी और केस में साक्षी बनने की मंजूरी दी. आरोपी संजीव भट्ट के खिलाफ विशेष लोक अभियोजकों द्वारा की गई गहन जांच और परीक्षण के अंत में दोषी करार दिया.
पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल।#SanjivBhatt pic.twitter.com/qlgzrvSIHF
— Mohammad Zamam (@zamamshaikh) March 29, 2024