रायपुर में बीते दिनों पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे और निर्माण का मामला सामने आया था। वहीं अब ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। इस बार भी प्रदेश के पूर्व मंत्री के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर की विधायक कॉलोनी स्थित पौन एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से करोड़ों रुपए के सरगुजा कुटीर का निर्माण करवाया है। जब इस जमीन के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि, यह जमीन चरागन और शासकीय नाम से दर्ज है। इस सरकारी जमीं में बने सरगुजा कुटीर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कार्यालय संचालित हो रहा है। वहीं सरगुजा कुटीर में राजनीतिक बैठकें भी आयोजित होती थी।