बड़ी खबर : नेपाल में पूर्व PM प्रचंड-देउबा के घर आगजनी, युवाओं के प्रदर्शन के बीच 3 मंत्रियों के इस्तीफे

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाने को लेकर सोमवार से युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है। आज मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर तोड़-फोड़ और आगजनी की है। इस बीच सरकार में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि सवाल पूछने वालों का दमन करना गलत है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल के रिजाइन करने की भी खबरें हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। भारी दबाव के बीच नेपाल में गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है। देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है। अभी तक सभी इस्तीफे नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने दिए हैं।

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू में केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN (UML) के ऑफिस में आग लगा दी है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को ललितपुर में सीपीएन-यूएमएल पार्टी कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है। सुबह ललितपुर के सुनाकोठी में संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पहले मंत्री के घर पर पथराव किया, फिर स्थिति आगजनी में बदल गई पुलिस ने बताया कि कुछ तोड़फोड़ और आग लगने की छोटी सी घटना हुई, हालांकि अब स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *