चीन के मैरिटाइम सिल्क रोड की शुरुआत में ही कुछ प्राचीन शहर जैसा दिखाई दिया. जब इस जगह की खुदाई की गई, तो यहां जो कुछ था, वो पुरातत्व विभाग के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिण पूर्वी हिस्से में मौजूद सिटी ऑफ गुइलिन में ये गोंगशेंग याओ काउंटी मौजूद है, जहां पर ये द नियुलुचॉन्ग साइट मौजूद है. इसे पहली बार साल 2022 में एक बिल्डर ने ढूंढा था, जब उसे खुदाई में कुछ पैटर्न्ड ईंटें और टूटे हुए बर्तन यहां से मिले थे. हालांकि इस बार वहां से जो मिला है, वो पूरे शहर का सेटअप है इस प्रोजेक्ट की लीडर ने बताया कि उन्हें खुदाई में डबल सिटी दीवारें और उसके आस-पास खाई हैं. नियुलुचॉन्ग में इस तरह का प्राचीन सेटअप लगभग 165 मीटर लंबा और 140 मीटर चौड़ा है. ये पूरा इलाका 23,100 वर्गमीटर में फैला हुआ है. शहर कि उत्तरी और पश्चिमी दीवारें अच्छी स्थिति में हैं. पुरातत्ववेत्ताओं ने यहां के आकर्षक सांस्कृतिक अवशेष निकाले हैं, जिनमें बर्तन और पत्थरों के उपकरण मौजूद हैं. राख के गड्ढे और खंभों के गड्ढे मौजूद हैं. इसे लिंगनान इलाके से जोड़कर देखा जा रहा है, जो इस वक्त का गुआंग्शी, गुआंगडॉन्ग और हैनान प्रोविंस है इसलिए भी अहम है क्योंकि ये मैरिटाइम सिल्क रोड का शुरूआती प्वाइंट है. इस नई खोज पर अब भी टीम अपनी रिसर्च जारी रखेगी. यहां पर पुराने अनाज भी मिले हैं और कुछ पीतल या तांबे के हथियार भी. टेक्नोलॉजी की मदद से अब कुछ पुराने शहर सामने आ रहे हैं, जो इतिहास में दफन हो गए थे. अक्तूबर में 18वीं सदी का पुराना शहर अमेजन के जंगलों में मिला, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था.