चार रंग, इटैलिक फॉन्ट… ऐसा होगा ‘INDIA’ का लोगो! मुंबई में लॉन्चिंग की तैयारी

राष्ट्रीय

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की अगली बैठक मुंबई में होने जा रही है. 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली इस बैठक में गठबंधन का नया लोगो भी अनवील किया जाना है. इसे लेकर गठबंधन के दलों में बातचीत भी चल रही है. इंडिया गठबंधन का लोगो कैसा होगा इसे लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी से जुड़े कुछ सूत्रों ने जानकारी दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस लोगों में तिरंगा के सभी रंग होंगे. भगवा, सफेद, नीला और हरा. यह लोगो इटैलिक फॉन्ट में होगा. इस प्रक्रिया में अबतक कुल 9 लोगो बनाए गए थे. लेकिन इनमें से सिर्फ एक लोगो ज्यादातर दलों को पसंद आया है.

आपको बता दें कि अंतिम लोगो को गठबंधन के सभी प्रमुख दलों को दिखाया जाएगा. लोगो पर अंतिम मुहर मुंबई बैठक की शुरुआत में ही लगेगी और 31 अगस्त को ही लोगो का अनावरण किया जाएगा.

बनाई जाएगी 11 सदस्यों की कमेटी

मुंबई बैठक में जो 11 सदस्यों की कमेटी बनेगी उसमें शिवसेना, सपा, एनसीपी(शरद पवार गुट), तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट, डीएमके सहित प्रमुख दलों के एक-एक प्रतिनिधी होंगे.

नहीं होगा कोई घोषणा पत्र

गौरतलब है कि चुनावों में उतरते समय इस गठबंधन का कोई मेनिफेस्टो नहीं होगा. हालांकि चुनावों से पहले एक जॉइंट एजेंडा जरूर जारी किया जाएगा. इसे लेकर भी मुंबई की बैठक में चर्चा होनी है. मुंबई बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन का 6 पॉइंट का अजेंडा साझा किया जाएगा.

नॉर्थ ईस्ट की कुछ पार्टियों गठबंधन में होगीं शामिल

इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि ‘INDIA’ गठबंधन की आगामी मीटिंग में नए लोगो को अनवील किया जाएगा. उनके मुताबिक इस लोगो में INDIA से जुड़ी झलक दिखेगी. इस लोगो में वह सब कुछ है जो इस देश को एकजुट रहने के लिए आवश्यक है. संजय राउत ने बताया कि पूरे भारत से 38 प्रकाशन इस कार्यक्रम को कवर कर रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर सभी दलों में उत्सुकता बनी हुई है. साथ ही संजय राउत ने बताया कि पूर्वोत्तर से कुछ नई पार्टियां भी हमारे गठबंधन में शामिल हो सकती हैं.’

बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर

उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं ने आजतक को बताया कि मुंबई में होने वाली बैठक में विपक्षी गुट के 5 मुख्यमंत्रियों के साथ 26 राजनीतिक दलों के 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी.

कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार सहित MVA गठबंधन के वरिष्ठ नेता और कुछ कांग्रेस नेता लगातार मुलाकातें कर रहे हैं. हाल ही में सांसद सुप्रिया सुले, अनिल देसाई, विधायक वर्षा गायकवाड़, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और संजय निरुपम सहित एमवीए नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की थी.