अमेरिका के ओहायो में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं, जिसके पास हथियार हैं। मोंटगोमरी काउंटी के बटलर टाउनशिप की पुलिस ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारियों को क्षेत्र में बुलाया गया था। चीफ जॉन पोर्टर ने बताया कि चार पीड़ितों के शव बरामद किये गये हैं।
पुलिस ने बताया कि वह स्टीफन मार्लो (39) नामक एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं,जो एक एसयूवी से फरार हो गया था। मोंटगोमरी काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने शनिवार को पीड़ितों की पहचान क्लाइड नॉक्स (82), ईवा नॉक्स (78), सारा एंडरसन (41) और 15 वर्षीय एक लड़की के रूप में की है। पोर्टर ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई।