जैकी श्रॉफ की पत्नी संग हुआ फ्रॉड, अकाउंट से उड़े 58 लाख रुपये

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मामले को लेकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

जैकी श्रॉफ की पत्नी के साथ हुई धोखाधड़ी
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आयशा की शिकायत के मुताबिक, एलन फर्नांडिस नाम के शख्स ने उनके साथ 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. जिसके बाद वो पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखाने पहुंचीं. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बिना देरी किए मामले की छानबीन में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. एमएमए मैट्रिक्स जिम है, जिसे टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा चलाते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी ने इंडिया और इंडिया से बाहर 11 टूर्नामेंट का प्लान बनाया था. इस आयोजन के लिए उन्होंने कंपनी से बड़ी रकम भी ली थी. टूर्नामेंट के लिए कंपनी के अकाउंट में दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक 58,53,591 रुपये जमा किए गए थे.

इससे पहले भी हुआ है विवाद
ऐसा पहली बार नहीं जब किसी ने आयशा श्रॉफ के साथ धोखाधड़ी की है. इससे पहले आयशा की एक्टर-इंफ्लुएंसर साहिल खान के साथ भी कंट्रोवर्सी हो चुकी है. 2015 की बात है, जब आयशा ने साहिल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके साथ ही उन पर धमकाने का आरोप भी लगा था. ये मामला 4 करोड़ रुपये के फ्रॉड का था, जिसे आपसी समझौते के बाद सुलझा लिया गया था.

आयशा एक एक्ट्रेस-मॉडल रही हैं, उन्हें सलमान खान के साथ कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में भी देखा गया था. बेहद कम उम्र में वो बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ को दिल दे बैठी थीं. इसके बाद 1987 में दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए. टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ.

इस पूरे मामले पर अब तक आयशा ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.