दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला के साथ घर बैठे नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. महिला के आरोप के अनुसार उसे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मेसेज आया. इसमें कहा गया था कि वह “घर बैठे और फिल्मों की रेटिंग” करके पैसा कमा सकती हैं. वह इस मैसेज के जाल में फंस गईं और लगभग 12 लाख की रकम गंवा बैठीं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 74 की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया, ‘5 जनवरी को मुझे एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि मैं घर बैठे पैसा कमा सकती हूं. उन्होंने मुझे एक लिंक भेजा और कहा कि मुझे फिल्मों को रेट करनी है. उन्होंने मुझे 10,000 रुपये देने और अधिक पैसे पाने के लिए 30 बार लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा. फिर, उन्होंने मुझे एक ग्रुप में जोड़ा जिसमें पहले से 25 सदस्य थे.”
उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ समय बाद, उन्होंने फिर से मुझसे 10,000 रुपये देने को कहा. ग्रुप के बाकी लोगों ने कहा ‘यह एक सामान्य बात है, आपको अपना पैसा वापस मिल जाएगा’. थोड़ी देर बाद, उन्होंने कहा कि मुझे ‘बेहतर रेटिंग’ मिली है और मुझे बोनस पाने के लिए 45,448 रुपये देने होंगे. एक घंटे के बाद, उन्होंने फिर से मुझे बेहतर रेटिंग के नाम पर 1,41,417 रुपये देने को कहा.
महिला ने दावा किया “कुछ समय बाद, उन्होंने मुझे मेरे जमा पैसे की वसूली के लिए 4,11,242 रुपये देने के लिए कहा, अन्यथा मैं इसे वापस नहीं पा सकूंगी. 6 जनवरी को, मैंने पेमेंट किया लेकिन कुछ भी वापस नहीं मिला.” पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत के बाद, सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धारा 66 डी (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके धोखा देने की सजा) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है.