ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ने हमारे लिए शॉपिंग और अन्य चीजों को काफी आसान बना दिया है. घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन पर बस कुछ क्लिक में हम अपनी जरूरत की चीजें मंगा ले रहे हैं. लेकिन तेजी से बढ़ते ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के दौर में फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं. हर दिन हमें ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी कोई ना कोई खबर मिल ही जाती है. साइबर अपराधी तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं और उनके खाते से लाखों रुपये की रकम अवैध तरीके से निकाल ले रहे हैं. ऐसा ही एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामले सामने आया है. जालसाजों ने महिला से शराब डिलीवर करने के नाम पर 5.35 लाख रुपये ठग लिए.
550 रुपये के पेमेंट से हुई शुरुआत
दरअसल, मामला मुंबई के पास दहिसर का है. एक 27 साल की महिला से धोखाधड़ी करने वाले ने खुद को शराब दुकान का मालिक बताया. उसने महिला से उसके घर व्हिस्की की एक बोतल डिलीवरी करने की बात कही. फिर QR कोड भेजकर पहले 550 रुपये का पेमेंट करवाया और फिर धीरे-धीरे उसने महिला से उसके डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल्स ले ली. इसके बाद जालसाजों ने महिला के अकाउंट से 5.35 लाख रुपये निकाल लिए.
सेल्स एग्जीक्यूटिव बनकर दिया झांसा
महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के अनुसार, रात 9 बजे के करीब उसे केक को सजाने के लिए एक व्हिस्की की बोतल की जरूरत थी. महिला ने ऑनलाइन सर्च किया, तो उसे एक ऑप्शन दिखा. इसके बाद महिला ने फोन लगाया और एक शख्स से बात की.
शख्स ने खुद को शराब की दुकान पर सेल्स एग्जीक्यूटिव बताया और कहा कि फिलहाल दुकान बंद है, लेकिन वो 10 मिनट में शराब की बोतल घर पहुंचा सकता है. फिर उस शख्स ने महिला को पेमेंट के लिए एक QR कोड भेजा, जिस पर महिला ने 550 रुपये का पेमेंट कर दिया.
ऐसे जालसाजों के जाल में फंसी महिला
फिर कुछ देर बाद महिला को एक और व्यक्ति का फोन आया. उसने भी खुद को सेल्स एग्जीक्यूटिव बताया. उसने महिला से कहा कि घर पर शराब की डिलीवरी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके कुछ देर बाद एक और एग्जीक्यूटिव ने महिला को फोन किया. उसने महिला से पेमेंट सर्विस ऐप Google Pay पर जाने को कहा. फिर उसने महिला से पेमेंट वाली जगह पर 19,051 रिसिप्ट नंबर डालने को कहा. ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से 19,051 रुपये ट्रांसफर हो गए.
महिला ने उस शख्स को इस बारे में बताया. इसपर उसने कहा कि सिस्टम में कुछ दिक्कत है. इस वजह से ऐसा हुआ है. ट्रांसफर हुए पैसे को पाने के लिए उसे एक बार फिर से वही प्रोसेस को फॉलो करना होगा. महिला ने फिर वही किया और दोबारा उसके अकाउंट से 19,051 रुपये ट्रांसफर हो गए. महिला ने सेल्स एग्जीक्यूटिव को इस बारे में बताया.
महिला से लिए बैंक और कार्ड डिटेल्स
पुलिस के अनुसार, सेल्स एग्जीक्यूटिव ने पैसा वापस करने का झांसा देकर महिला से बैंक डिटेल्स ले लिए. महिला ने उसे कार्ड नंबर, सीवीवी जैसी अहम जानकारियां दे दी. साथ ही अपने कार्ड की लिमिट भी बढ़ा दी. इसके बाद जालसाजों ने महिला के अकाउंट से पहले 48,000 रुपये और फिर 96,045 रुपये निकाल लिए.
इसके बाद फिर उसने महिला को झांसा दिया कि वो सारे पैसे वापस कर देगा. इसके लिए उसने महिला से 95,051 और 1,71,754 रुपये ट्रांसफर करने को कहा. महिला फिर उनकी जाल में फंस गई और पैसे भेज दिए. इस तरह 12 घंटे के भीतर जालसाजों ने महिला के अकाउंट से 5.35 लाख रुपये निकाल लिए.