इजराइल और हमास की जंग का आज 18वां दिन है। मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजराइल पहुंचे हैं। यहां वो PM नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मैक्रों जंग रुकवाने के लिए अलग फिलिस्तीनी देश बनाने की मांग करेंगे। मैक्रों वेस्ट बैंक में इजराइली कब्जे को हटाने का भी मुद्दा उठाएंगे।
सोमवार रात हमास ने 2 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया। 79 साल की नूरित कूपर और 85 साल की योचेवेड लिफशिट्ज को हमास के लड़ाकों ने किबुत्ज बीरी ने अगवा किया था। हमास ने कहा- दोनों महिलाओं को मानवीय और स्वास्थ्य से जुड़ी वजहों से छोड़ा गया है। तेल अवीव में जांच के बाद दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बंधकों को छोड़े जाने के हमास के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा- हमास पहले सभी बंधकों को रिहा करे उसके बाद ही सीजफायर पर बात की जाएगी।
सोमवार को इजराइल ने बताया था कि हमास ने करीब 222 लोगों को बंदी बना रखा है। अल जजीरा के मुताबिक, सोमवार को गाजा में इजराइल के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 5,087 पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 436 लोगों की जान गई है। सोमवार को इजराइल ने अल-शाती रिफ्यूजी कैंप पर हमला किए। इसमें कई महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइली PM नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा तक लगातार मानवीय मदद पहुंचने की बात पर जोर दिया। इजराइल ने सोमवार को वेस्ट बैंक में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान कई फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इजरायल पहुंचे फ़्रांस के राष्ट्रपति, बंधकों को छोड़ने के लिए हमास को जो बाइडेन का ऑफर #France #IsraelHamasWar #JoeBiden | @JournoPranay pic.twitter.com/I7DT7MbamN
— Zee News (@ZeeNews) October 24, 2023