बेंगलुरु की महालक्ष्मी कत्ल का फ्रिज कनेक्शन सामने आया… क्या है मामला

राष्ट्रीय

बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर 40 टुकड़ों में महिला की लाश मिलने से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. महालक्ष्मी नाम की महिला का शव फ्रिज के अंदर से बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि कत्ल करीब 20 दिन पहले यानी 2 से 3 सितंबर के बीच हुआ था. पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी के कत्ल में किसी अजनबी का हाथ है. वह मिस्ट्री मैन अक्सर महालक्ष्मी के घर आता रहता था. हैरान करने वाली इस वारदात के बाद एक बार फिर फ्रिज और कत्ल के पुराने मामलों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. फ्रिज से लाश मिलने का एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर तो वहीं एक केस महाराष्ट्र के मुंबई में भी सामने आ चुका है बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड की बात करें तो पहले महिला के पति ने दावा किया कि महालक्ष्मी का प्रेमी अशरफ उसका कातिल हो सकता है, लेकिन पुलिस ने महिला के पति हेमंत दास और उस हेयर ड्रेसर अशरफ से लंबी पूछताछ की. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि कत्ल में इन दोनों का कोई हाथ नहीं था. इन दोनों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में भी दो सितंबर से 19 सितंबर तक ऐसा कुछ नहीं मिला. तब यह सवाल खड़ा हो गया था कि आखिर महालक्ष्मी का कातिल कौन है? जिसने इतनी बेरहमी से कत्ल कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था. पुलिस जाच कर रही है