मोबाइल के लिए दोस्त की कर दी हत्या

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मोबाइल फोन के लिए एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने दोस्त के पास मोबाइल गिरवी रखा था। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बताया गया कि जिसकी हत्या हुई वह पैसे देने पर भी मोबाइल लौटाने राजी नहीं हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने पहले तो उसका गला घोंटा। फिर पत्थर से सिर फोड़कर उसकी जान ले ली है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।