बिहार : समस्तीपुर में Reel बनने के दौरान तीन दोस्त बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो का शव बरामद कर लिया. साथ ही गोताखोरों की मदद से एक शव खोज रही है. वहीं, पुलिस ने दो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी धरमपुर के रहने वाले चार दोस्त रविवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. इस दौरान तीन दोस्त नदी में नहाने लगें और एक दोस्त मोबाइल से रील बनाने लगा. रील बनाने के जनून में तीनों दोस्तों को ये पता नहीं चल पाया कि वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए. फिर तीनों दोस्त बूढ़ी गंडक नदी के गहरे पानी में डूबने लगें. यह देख रील बना रहे चौथा दोस्त चिल्लाते हुए गांव की तरफ भाग खड़ा हुआ. कुछ देर बाद तीन दोस्तों के डूबने की खबर सुनकर कर नदी के पास काफी संख्या में लोग जुट गए. उधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना और एसडीओ को एसडीआरएफ की टीम को दी. बीती रात करीब 8 बजे एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को खोज निकाला. सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने का काम फिर से शुरू किया, तो दूसरा शव भी बरामद कर लिया गया.
