Alia, कटरीना से लेकर मौनी रॉय तक, इन एक्ट्रेस का है First Karwa chauth

मनोरंजन

Delhi Police Has Made This Special Appeal To The Public Regarding The  Marriage Of Vicky Kaushal And Katrina Kaif | Delhi Police ने 'Vickat' की  शादी के बहाने जनता से की खास

कटरीना कैफ और विकी कौशल
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मसान फेम एक्टर विकी कौशल में साथ शादी रचाकर अपने फैंस को चौंका दिया था। क्योंकि विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिलेशनशिप की लोगों को भनक नहीं पड़ी थी, और दोनों ने सिर्फ अपने दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें जारी की थीं। विकी और कटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 में शादी रचाई। विकी पंजाबी फैमिली से हैं तो पंजाबी परिवारों में करवा चौथ को खासकर फर्स्ट करवा चौथ को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार कटरीना कैफ का भी पहला करवा चौथ का व्रत होगा। फैंस को उनके फर्स्ट करवा चौथ की तस्वीरों का इंतजार रहेगा।

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: दूल्हा बने रणबीर ने किया  दुल्हन आलिया को Kiss, सामने आई पहली तस्वीर - Ranbir kapoor alia bhatt  marriage inside video leak first photo viral rishi

आलिया भट्ट
इस साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर और आलिया ने 5 साल डेटिंग करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। आलिया का इस साल पहला करवा चौथ व्रत होगा। हाल ही में उनके बेबी शावर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। जल्द ही ये बॉलीवुड कपल अपनी पहली संतान का स्वागत करेगा। प्रेग्नेंसी फेज में आलिया अपना फर्स्ट करवा चौथ व्रत सेलिब्रेट करेंगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।

Mouni wedding photos: TV actress Mouni roy married to businessman suraj  nambiar, know who is her real life partner - Mouni Roy Marriage: मौनी रॉय  को मिला रियल लाइफ पार्टनर, बंगाली और

मौनी राय
हाल ही में बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र में विलेन के रोल में नजर आईं मौनी रॉय की इस फिल्म में परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। मौनी रॉय के लिए ये साल खास है। क्योंकि इस साल वे शादी के बंधन में भी बंधी। नागिन सीरीयल फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ गोवा में इस साल शादी के बंधन में बंधीं। मौनी रॉय इस साल 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधी थीं। इस एक्ट्रेस की साउथ इंडियन वेडिंग लुक में बहुत तस्वीरें वायरल हुईं थीं। मौनी रॉय का भी इस साल अपना पहला करवा चौथ व्रत है। इस खास दिन में उनके लुक और तस्वीरों का फैंस को इंतजार रहेगा।

rajkummar rao and patralekha wedding photos, राजकुमार राव ने पत्रलेखा के  साथ लिए सात फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें - rajkummar rao married  with patralekha and see wedding photos ...
पत्रलेखा
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर, 2021 में शादी रचाई। खास दोस्तों और परिवार के बीच राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने 11 साल के प्यार, दोस्ती, रोमांस के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। एक्ट्रेस पत्रलेखा का भी इस साल पहला करवा चौथ व्रत है। इस कपल की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। अब देखते हैं करवा चौथ पर वे फैंस के साथ अपनी करवा स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हैं।

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से की शादी, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए  लिखा, 'पवित्र' | Ankita Lokhande Vicky Jain Marriage Photos Viral | All You  Need to Know - Dainik Bhaskar

अंकिता लोखंडे
इस साल अंकिता लोखंडे का भी पहला करवा चौथ व्रत है। अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर, 2021 में बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी रचाई थी। अंकिता और विकी ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी करने का फैसला लिया। इस साल अंकिता लोखंडे का भी फर्स्ट करवा चौथ व्रत है। टीवी फैंस के बीच मशहूर अंकिता के इस खास दिन के सेलिब्रेशन का फैंस को इंतजार है।

Karishma Tanna Wedding : करिश्मा तन्ना की शादी की तैयारियां हुईं शुरू, पति  वरुण बंगेरा संग की जमकर मस्ती, जानें पूरी डिटेल्स | TV9 Bharatvarsh

करिश्मा तन्ना
ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इस साल 5 फरवरी को बिजनसमैन वरुण बंगेरा से शादी के बंधन में बंधी। करिश्मा ने अपनी सगाई की खबर सबसे छिपाकर रखी थी। हालांकि उनके कुछ दोस्तों ने तस्वीरें शेयर कर दी थीं। करिश्मा तन्ना का भी फर्स्ट करवाचौथ व्रत है। अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने स्टनिंग ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें पोस्ट करने में एक्टिव रहने वाली करिश्मा का करवा चौथ स्पेशल लुक देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

Payal Rohatgi and Sangram Singh Wedding Photos| पायल रोहतगी की शादी| Celebs  Marriage Photos Yaha Dekhe-एक-दूजे के हुए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह,  देखें तस्वीरें

पायल रोहतगी
‘लॉक अप’ फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी इस साल पहला करवा चौथ होगा. उन्होंने 9 जुलाई 2022 को आगरा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व पहलवान संग्राम सिंह के साथ शादी रचाई थी.

TV Actor Karan V Grover Married His Long Time Girlfriend Poppy Jabbal See  Here Picture - 'उड़ारियां' एक्टर ने अपनी लेडी लव पॉपी जब्बल से की शादी, करण  भी ग्रोवर का रॉयल

पॉपी जब्बल
फेमस एक्ट्रेस पॉपी जब्बल कल अपने एक्टर पति करण वी ग्रोवर की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. उन्होंने 31 मई 2022 को हिमाचल प्रदेश में शादी की थी.

Aastha Chaudhary ने की शादी, सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा था नाम

आस्था चौधरी

‘केसरी नंदन’ फेम टीवी एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने 25 अप्रैल 2022 को प्रयागराज में आदित्य बनर्जी के साथ शादी की थी. इस लिहाज से उनका भी इस साल पहला करवा चौथ है.

TV Actress Shrashti Maheshwari ties the knot: Shrashti Maheshwari Pandya  Store TV Actress ties the knot with Bangalore based tech engineer Karan  Vaidya - पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस श्रृष्टि माहेश्वरी ने की

सृष्टि माहेश्वरी
‘पंड्या स्टोर’ फेम एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी कल यानी 13 अक्टूबर 2022 को अपने पति करण वैद्य के लिए करवा चौथ का पहली बार व्रत रखेंगी. वह 19 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधी थीं.

Nimki Mukhiya' फेम Bhumika Gurung ने रचाई शादी, दूल्हा-दुल्हन की पहली  तस्वीरें वायरल - Nimki Mukhiya fame Bhumika Gurung married to her boyfriend  first photo tmov - AajTak

भूमिका गुरुंग
‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग ने मुंबई स्थित रेस्तरां के मालिक शेखर मल्होत्रा से 8 मार्च 2022 को शादी की थी. इस साल वह पहली बार अपने पति के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी.

ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी में होंगे दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड, तैयार हुआ  ऐसा मेन्यू कार्ड | street food of delhi will be in richa chadha and ali  fazal wedding special

अली फजल- ऋचा चड्ढा
न्यूली मैरिड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के लिए तो ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है. दोनों ने हाल ही में शादी रचाई है. शादी के चंद दिनों बाद ही करवा चौथ का व्रत रखना कपल के लिए काफी खास होने वाला है.

Are Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Wedding on 19 February | फरहान अख्तर-शिबानी  दांडेकर की शादी

फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने इसी साल फरवरी में शादी रचाई है. दोनों ने खास अंदाज में इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. अब शादी के बाद शिबानी और फरहान का ये पहला करवा चौथ है. अब देखते कपल इसे कैसे खास बनाते हैं.

Vikrant Massey-Sheetal Thakur Married: बालिका वधू फेम एक्टर विक्रांत मैसी  बने दूल्हा, वेडिंग फोटोज वायरल - Vikrant Massey and Sheetal Thakur married  wedding photos out tmov - AajTak

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर

वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी ने 14 फरवरी 2022 को शादी रचाई थी। इस बार शीतल ठाकुर भी पहली बार करवा चौथ मनाएंगी। मालूम हो कि दोनों पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में थे।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Actress Neil Bhatt And Aishwarya Sharma  Got Engaged - 'गुम है किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या ने की  सगाई, शेयर कीं रोका

ऐश्वर्या शर्मा

गम है किसी के प्यार है फेम ऐश्वर्या शर्मा और नीलभट्ट भी इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे.