‘हेनरी’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक… इन 5 ‘हाई प्रोफाइल कुत्तों’ के पीछे मचा बवाल

राष्ट्रीय

देश में इन दिनों कुत्तों को लेकर खबरों की भरमार है. एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बीच ‘हेनरी’ विवाद का विषय बना हुआ है, तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘सुल्तान’ को लेकर विवाद हो रहा है. इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डॉग ‘नूरी’ का मामला तो अदालत में पहुंच गया है. वहीं, बीते दिनों बीते दिनों उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता के डॉग को खोजने के लिए पुलिस को पोस्टर तक लगाने पड़े थे. पढ़िए, 75 हजार के हेनरी से लेकर 50 हजार के सुल्तान तक की कहानी…

1. ‘हेनरी’ ने छेड़ा सांसद और वकील के बीच विवाद

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहाद्रई के बीच रोटविलर ब्रीड के हेनरी नाम के कुत्ते को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कुत्ता फिलहाल महुआ के पास है जबकि जय अनंत देहाद्रई ‘हेनरी’ की कस्टडी अपने पास चाहते हैं. बता दें कि जय अनंत और महुआ मोइत्रा पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में निजी कारणों के चलते अनबन आ गई और रिश्ते बिगड़ गए. अब देहाद्रई का आरोप है कि सांसद महुआ ने उनको शिकायत वापस लेने के एवज में कुत्ता वापस देने की बात कही है. बता दें कि ‘हेनरी’ रॉटविलर नस्ल का कुत्ता है, जिसकी कीमत उम्र के हिसाब से 75 हजार रुपए से ज्यादा होती है.

2. ट्रेनिंग के नाम पर मार दिया गया ‘सुल्तान’

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पालतू कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मार देने का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी बुली डॉग ब्रीड के इस कुत्ते की कीमत 50 हजार रुपए थी. बिजनेसमैन ने अपने ‘सुल्तान’ पर दो साल के भीतर करीब 15 लाख रुपए खर्च कर दिए थे. लेकिन बीत मई माह में डॉग को ट्रेनिंग पर दिया गया था. लेकिन ट्रेनर ने कुत्ते को फंदे से लटकाकर मार डाला. आरोपियों ने बताया कि कुत्ता हिंसक हो गया था और इसलिए ट्रेनिंग के तहत ही कुत्ते को बांधकर उसके व्यवहार को काबू में करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन इस दौरान जिस रस्सी से उसे गेट पर बांधा था, वो गले पर ज्यादा कस गई और कुत्ता बेसुध होने के बाद मर गया. डॉग ट्रेनिंग सेंटर से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज कर लिया. हालांकि, जमानती धाराओं का मामला होने के चलते आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया.

3. ‘नूरी’ का मामला तो पहुंच चुका अदालत

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को कुत्ते का बच्चा गिफ्ट दिया था. लेकिन अब इस कुत्ते को लेकर मामला अदालत में पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की अदालत में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने परिवाद दर्ज करवाया है. कहा गया है कि कुत्ते का नाम ‘नूरी’ रखे जाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. क्योंकि ‘नूरी’ शब्द इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब से जुड़ा है. मुस्लिम बच्चियों के नाम भी ‘नूरी’ होते हैं, इसलिए यह हमारी तौहीन है. अब इस मामले में अदालत ने परिवादी को बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर की तारीख दी है.

4. कुत्ते की वजह से IAS को कर दिया जबरन रिटायर

पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने एक आईएएस अधिकारी को जबरन रिटायरमेंट दे दिया. इसकी वजह भी कुत्ता ही था. दरअसल, IAS अफसर रिंकू दुग्गा AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) काडर की 1994 बैच की अफसर थीं. वह बीते सितंबर तक अरुणाल प्रदेश में स्वदेशी मामले की प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थीं. उनके पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के IAS अफसर हैं. वह फिलहाल लद्दाख में पदस्थ हैं.

IAS दंपती पर आरोप था कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम को खाली करवाया था. इसी पर विवाद के बाद संजीव खिरवार का लद्दाख और पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला किया गया था. बता दें कि दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था. जानकारी के मुताबिक, दुग्गा को मौलिक नियम (एफआर) 56(जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियमों का नियम 48, 1972 के तहत जबरन रिटायर किया गया है. कहा गया है कि ये फैसला उनके सर्विस रिकॉर्ड को देखकर किया गया.

5. BJP नेता के कुत्ते को खोजने पुलिस ने लगाए थे पोस्टर

यही नहीं, गुजरे अगस्त माह में उत्तराखंड की ऊधमपुर पुलिस ने भी कुत्ते की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे. मामला यह था कि रुद्रपुर के बीजेपी पार्षद औसुनील यादव का रॉटविलर नस्ल का कुत्ता 27 जुलाई 2023 को गुम हो गया था. रॉटविलर नस्ल का कुत्ता काफी महंगा भी था. पुलिस ने शिकायत मिलने पर कुत्ते की तलाश में पोस्टर जगह जगह चिपका दिए और पालतू जानवर को खोजने में पूरी ताकत झोंक दी थी. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी ली कि बीजेपी नेता का कुत्ता खो गया तो पुलिस उसे खोजने में जुट गई है. लेकिन यही पुलिस किसी इंसान के खोने पर इतनी ही तेजी से काम करती है?