बैतूल में FST की टीम की बड़ी कार्रवाई.. दो बाइक सवार ले जा रहे थे 10 लाख कैश

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों की सीमा परिक्षेत्र में जांच नाका बनाया गया है। जहां हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान वाहनों के लगेज की भी जांच की जा रही है। इसी तरह जांच के दौरान बैतूल में FST की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कुकरू खामला के पास बने अंतरराज्‍यीय जांच नाका पर एक बाइक को रोका। बाइक पर सवार दो युवकों के पास से 10 लाख रुपए कैश जब्‍त किए। एफएसटी की टीम ने जब दोनों युवकों को 10 लाख 4 हजार रुपए नकदी के साथ पकड़ा। जहां युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्‍होंने कहा कि वे ये कैश मजदूरों को देने के लिए ले जा रहे थे। यह बात टीम को हजम नहीं हुई। टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही उनकी बातों में कितनी सच्‍चाई है, इसकी भी जांच कर रही है।