मणिपुर में पावर स्टेशन से फ्यूल लीक, नदी के पानी पर फैले तेल में लगी आग, इलाके में अलर्ट जारी

राष्ट्रीय

मणिपुर सरकार ने लीमाखोंग पावर स्टेशन से बड़ी मात्रा में ईंधन के रिसाव की सूचना मिलने के बाद सभी संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. फ्यूल लीक होने के बाद इंफाल घाटी से गुजरने वाली नदियों में तक फैल गया है.

सरकार ने एक बयान में कहा, “ये धाराएं इंफाल नदी के निचले हिस्से में मिलती हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यालय ने सभी संबंधित विभागों को “मशीनरी, जनशक्ति और विशेषज्ञता के संदर्भ में सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके पर्यावरणीय आपदा को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है

सरकार ने आदेश में कहा, ‘लीमाखोंग पावर स्टेशन से भारी ईंधन के रिसाव की सूचना मिली है, जिसके कारण कांटोसाबल, सेकमाई आदि से गुजरने वाली धाराओं में ईंधन फैल गया है. यह धारा खुरखुल-लोइतांग-कामेंग-इरोइसेम्बा-नंबुल से होकर बहती हुई इम्फाल नदी से मिलती है.’