उदयपुर : भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में हो सकता है. साल के अंत में दिसंबर माह में आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार के तीन संयुक्त सचिव सहित पांच अधिकारियों का एक दल झीलों की नगरी पहुंचा. उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इसके बाद दल के सदस्य एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय दल के साथ उदयपुर पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार के 5 सीनियर ऑफिसर का यह दल दिल्ली से सोमवार शाम को उदयपुर पहुंचा. अब दल के सदस्य जी-20 सम्मेलन को लेकर कई स्थानों का जायजा ले सकते हैं. शहर के कई नामचीन होटलों का निरीक्षण भी किया जा सकता है. भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल की ओर से कई स्थानों को देखा गया है जिनमें उदयपुर भी एक है. अगर यह सम्मेलन राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक उदयपुर में होता है तो इसमें दुनिया की 20 बड़ी आर्थिक शक्तियों के राजनयिक सहित 250 से ज्यादा डेलिकेट शामिल होंगे. बैठक में 1 साल में होने वाली 190 बैठकों का एजेंडा और राष्ट्रीय अध्यक्षों का मसौदा तैयार किया जाएगा.
उदयपुर में इस कारण हो सकता है शिखर सम्मेलन…
राजस्थान का उदयपुर देश-दुनिया में अपने डेस्टिनेशन प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है. यहां एक से बढ़कर एक आलीशान होटल, रेसॉर्ट और खूबसूरत वातावरण है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने झीलों की नगरी उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया था. इस शिविर में देशभर के करीब 500 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया था. कार्यक्रम के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों और सड़कों को दुरुस्त किया गया था. इतना बड़ा आयोजन बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से उदयपुर में संपन्न हुआ था.
कई प्रसिद्ध होटल और रेसॉर्ट….
उदयपुर में पिछले महीने नव संकल्प शिविर ताज अरावली रेसॉर्ट में आयोजित किया गया था. यहां एक छत के नीचे 400 से ज्यादा डेलिकेट्स ने बैठक की थी. इसके साथ ही अन्य होटलों में अनंता रिसोर्ट, उदयविलास, लीला पैलेस के साथ अन्य होटलों में कांग्रेस के पदाधिकारी रुके थे. ऐसे में अगर जी-20 शिखर सम्मेलन उदयपुर में होता है तो यहां आने वाले डेलिकेट्स इन स्थानों पर ठहर सकते हैं.
जी-20 मे ये देश शामिल…
भारत की राष्ट्रीय अध्यक्षता में पहली बार दिसंबर में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, इटली, जापान, जर्मनी, फ्रांस , मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
खूबसूरती को चार-चांद लगाती झीलें…
देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती और झीलों के लिए मशहूर राजस्थान का उदयपुर दुनिया के 10 टॉप डेस्टिनेशन में जाना और पहचाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में देश-दुनिया से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं. उदयपुर को अब तक अपनी खूबसूरती को लेकर इंटरनेशनल रैंकिंग में कई तमगे भी मिल चुके हैं. हाल ही में ट्रैवल एंड लेजर ने उदयपुर को दुनिया का 10 बेस्ट शहरों में चुना था. वहीं उद्योगपति, हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई कलाकारों की डेस्टिनेशन वेडिंग भी उदयपुर में हो चुकी है.