बप्पा के जाने का समय आ गया। यूं तो बप्पा हमेशा हमारे साथ हैं लेकिन 11 दिन के लिए जब वह घर आते हैं तो घर के सदस्य बन जाते हैं। रोज उनका दर्शन और आराधना कर हम उनसे गहराई से जुड़ जाते हैं। घर के बच्चों को गणेश जी से विशेष लगाव हो जाता है। ऐसे में जब उनके जाने यानि कि, विसर्जन का समय आता है तो बच्चे- बूढ़े सभी की आंखें नम हो जाती हैं। गरियाबंद जिले से खूब वायरल हो रहा है। देवभोग क्षेत्र के सरगीगुड़ा गांव का एक परिवार बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गया। तब एक नन्ही बच्ची ऋद्विमा कश्यप गणेश जी की मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी। बच्ची बप्पा को जाने नहीं देना चाहती। उसके परिजन बच्ची को समझाते हुए कह रहे हैं कि, बप्पा को उनकी मां के पास जाने दो। बप्पा अगले साल फिर आएंगे, हम उन्हें लेने जाएंगे, अभी जाने दो राशि।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में गणेश विसर्जन के दौरान एक बच्ची मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी। pic.twitter.com/mXY1FRXBw3
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) September 18, 2024