बिलासपुर में गाउन-मुखौटा पहनने वाला चोर गिरोह.. कटर से ज्वेलरी शॉप का लॉक तोड़ाकर की जेवरात की चोरी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गाउन और मुखौटा चोर गिरोह नजर आया है। चोरों ने रविवार की रात एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने पार कर दिए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर का है। बताया जा रहा है कि चोरों के इस गिरोह ने रविवार की रात ज्वेलरी शॉप का लाक काटकर दुकान से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर गैंग के सदस्यों की पतासाजी में जुट गयी है।
चोरी का ये सनसनीखेज मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर का है। जानकारी के मुताबिक कोटमीसोनार के रहने वाले संजय सोनी का ज्वेलरी शाप संचालित है। रोज की तरह वह रविवार देर शाम ज्वेलर्स दुकान बंद कर घर चले गए। आज सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ज्वेलरी दुकान का शटर टूटा देखा। दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही संजय सोनी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गयी। पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को खंगालना शुरू किया तो मुखौटा लगाये शातिर चोरों का गैंग दिखा। 5 चोर शटर का लाक तोड़ने के बाद अंदर घुसते है, इसके बाद दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को बोरी में भरकर मौके से फरार हो गये। इस चोरी की वारदात में खास बात ये रही कि शातिर चोर गिरोह गाउन और कार्टून वाला मुखौटा लगाए नजर आ रहे हैं।