राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या, पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर मारी गोली

राष्ट्रीय

राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब उसे जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था. उन्होंने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए.

भरतपुर में गैंगस्टर की बुधवार को पुलिस कस्टडी में हत्या हो गई. उसे जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. बदमाशों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास इस वारदात को अंजाम दिया है. गैंगस्टर जघीना इस समय कुलदीप मर्डर मामले में जयपुर जेल में बंद था.

इससे पहले यूपी में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी पर भी लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान हमला हुआ था. मुजफ्फरनगर जेल में बंद जीवा की बीती 7 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसे अंदेशा नहीं था कि कोई उस पर लखनऊ कोर्ट में हमला कर सकता है. हालांकि उसे हमले की भनक पहले से ही थी इसीलिए जब वो बाराबंकी जेल में था तो मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं निकालता था.

टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ में हत्या

दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की दो जून को हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान पर लगा था. जांच में ये भी सामने आया था कि हमलावर ताजपुरिया को पिछले दो से तीन साल से मारने का प्लान बना रहे थे. सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे.