पंजाब पुलिस के तमाम दावों के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक और इंटरव्यू सामने आया है। बदले हुए हुलिए में वीडियो कॉल कर दिए इंटरव्यू में अब कुख्यात गैंगस्टर ने अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दी है। कहा- वह जेल में बाहर से फेंके मोबाइल फोन से बात कर रहा है। उसने इंटरव्यू के दौरान कहा कि संयोग से जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो कोई पुलिसवाला आसपास नहीं है। रात का समय है। गैंगस्टर लॉरेंस के इस दुस्साहस ने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के एक दिन पहले दावा किया था कि गैंगस्टर ने पंजाब की किसी जेल से इंटरव्यू नहीं दिया है। बठिंडा जेल सबसे सुरक्षित है, इसमें कभी मोबाइल फोन नहीं मिले हैं। इस दावे के एक दिन बाद ही शुक्रवार को सामने आए एक चैनल को दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस कटे बाल व दाड़ी के साथ नए हुलिए में दिख रहा है। उसने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह उसके जीवन का लक्ष्य है। यदि सलमान बीकानेर के मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो बात खत्म हो जाएगी।
लॉरेंस ने इंटरव्यू में 26 फरवरी को गोइंदवाल साहिब जेल में हुई गैंगवार का भी जिक्र किया और कहा कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने उनके एक साथी को पीटा था। जग्गू गैंग के लोग लड़ने पहले आए थे। उन्होंने उसका जवाब दिया था। मूसेवाला की हत्या के दौरान जग्गू के यहां ही हमने अपने आदमी रुकवाए थे। जग्गू पंजाब पुलिस से मिला था। जग्गू की मुखबिरी से हमारे लड़कों का एनकाउंटर हुआ।
अमृतपाल की अपनी दुकान है
वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर लॉरेंस ने कहा कि अमृतपाल के पास कोई मुद्दा नहीं है। उसकी अपनी दुकान है। हमारी अपनी। उसने दावा किया कि गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की बात सही नहीं है।
जांच की जाएगीः डीजीपी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से नए इंटरव्यू पर पंजाब के स्पेशल डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस वीडियो के तमाम तथ्यों को देखकर ही कुछ कहा जा सकता है।
डीजीपी ने जो फोटो दिखाई, उसी हुलिया में दिखा गैंगस्टर
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने लॉरेंस बिश्नोई की एक फोटो दिखाई थी। इसमें उसने टी-शर्ट पहन रखी थी। शुक्रवार को नए इंटरव्यू में लॉरेंस उसी टी-शर्ट में दिखा। डीजीपी ने फोटो दिखा दावा किया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की किसी भी जेल में नहीं हुआ है, क्योंकि इंटरव्यू में उसके बाल और दाढ़ी बड़ी है जबकि फोटो में छोटी है। मगर शुक्रवार को उसका हुलिया भी वैसा ही दिखा जैसे फोटो में दिख रहा था। अब सवाल उठ रहे है कि आखिर यह इंटरव्यू कहां से हुआ। हालांकि यह माना जा रहा कि इंटरव्यू 26 फरवरी के बाद का है, क्योंकि उसमें गोइंदवाल साहिब जेल में हुई गैंगवार का जिक्र है।
जिस जेल में लॉरेंस बंद, वहीं से मिले दो मोबाइल
बठिंडा केंद्रीय जेल के अंदर जमीन में दबे दो मोबाइल मिले हैं। थाना कैंट पुलिस ने जेल अधिकारी सिकंदर सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केंद्रीय जेल के सहायक अधीक्षक सिकंदर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को दो मोबाइल मिले थे।
थाना कैंट पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि एनएलजेडी यंत्र से जेल परिसर में लगातार जांच की जा रही है। इस यंत्र को गैर रेखीय जंक्शन डिटेक्टर कहा जाता है। इस यंत्र की खासियत है कि यह जमीन में कई फुट नीचे दबी वस्तु को भी ढूंढ लेता है। जेल प्रशासन ने मोबाइल बरामद करके पुलिस के हवाले कर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा की जेल में ही बंद है।