कम्बोडिया से कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया

हरियाणा के कुख्यात और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया से भारत लाया गया है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कम्बोडिया में उसे गिरफ्तार कर भारत वापस लाने का सफल ऑपरेशन किया. मैनपाल बादली पर 7 लाख का इनाम भी घोषित था. इस गिरफ्तारी से हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. करीब 10 दिन पहले मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया में हिरासत में लिया गया था. मैनपाल बादली 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद वो विदेश में जाकर अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. मैनपाल पर जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है. शुरुआत में मैनपाल ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में अपने चाचा की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. हरियाणा पुलिस की लिस्ट में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है. मैनपाल बादली साल 2000 में अपने चाचा का मर्डर करने के बाद से कई अपराधों में शामिल रहा. जिनमें से हत्या, रंगदारी, और जेल से अपराध की साजिश जैसे गंभीर आरोपों में शामिल हैं. मैनपाल बादली को कम्बोडिया से पकड़ने के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने गुप्त रूप से गिरफ्तारी के ऑपरेशन को अंजाम दिया.

मैनपाल की गिरफ्तारी से हरियाणा में संगठित अपराधों पर सख्त कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां मैनपाल के गैंग के बाकि लोगों पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए कम्बोडिया के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया गया था और उनसे सहयोग लिया गया था. जिसके बाद ही फिर मैनपाल को गिरफ्तार किया जा सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *