छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले का गैंगस्टर तपन सरकार पकड़ा गया है। इसे भिलाई खुर्सीपार की पुलिस रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को दुर्ग के लगभग 1 साल पुराने मर्डर केस में इसकी तलाश थी। तपन सरकार को सोमवार को दुर्ग की अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
भिलाई में शुभम नाम के एक युवक की हत्या तपन के इशारे पर हुई थी। तपन इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका था। कुछ वक्त पहले छूटा मगर गुंडागर्दी जारी रही। जिस युवक को तपन ने मरवाया वो भी बदमाश ही था, तपन के नाम की धौंस जमाकर लोगों से रुपयों की वसूली किया करता था।
दुर्ग की पुलिस को शक था कि शुभम की हत्या मामले में नाम सामने आने के बाद वो प्रदेश छोड़कर भाग चुका है। नागपुर,मुंबई में तपन के गुर्गों के अड्डों पर छापेमारी की गई थी। रविवार की रात पुलिस को खबर मिली कि तपन रायपुर के एक फार्म हाउस में है। पुलिस की टीम भिलाई से रायपुर पहुंची। सोमवार को सुबह-सुबह करीब 5 बजे जब सब सो रहे थे फार्म हाउस में टीम ने धावा बोल दिया और तपन पकड़ा गया। तपन ने रायपुर में अपने एक परिचित के फार्म हाउस में पनाह ले रखी थी। ये फॉर्म हाउस गोबरा-नवापारा से लगे इलाके जौंदा गांव के चम्पारण में है।