गुजरात में बाढ़ और बारिश के बाद अब तूफान ‘असना’ ने भी लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि तूफान अब काफी कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इसके चलते बाढ़ से प्रभावित गुजरात के कई जिलों की हालत और भी खराब हो गई है. कई दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद अब बारिश थम गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर गुजरात से जलभराव की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. इसी बीच वडोदरा के एक मोहल्ले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बाढ़ के पानी में गरबा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो जन्माष्टमी के दिन का है, जब वडोदरा में पानी भरना शुरू हुआ था. वीडियो में लोग घुटनों तक पानी में गरबा करते हुए दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में स्पीकर पर संगीत बज रहा है और लोग जोरदार चीयर करते हुए गरबा का आनंद ले रहे हैं इस बीच, कुछ लोगों को दही हांडी कार्यक्रम की तैयारी करते हुए देखा गया. एक शख्स ने गुब्बारों से सजी रस्सी पर मटकी बांधी, जबकि अन्य लोग पानी भरे इलाके में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आए.
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य की औसत वर्षा मात्र 1.36 mm दर्ज की गई. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों में कच्छ के मुंद्रा तालुका में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश हुई, जबकि राज्य के कुल 68 तालुकाओं में 1 इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई.
गुजरात के वडोदरा में लोगों का एक समूह जलमग्न सड़कों पर गरबा करने के लिए उतर आया, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.#GujaratFlood #Gujarat pic.twitter.com/vcCwPrMM42
— News Jungal Media Pvt. Ltd. (@newsjungal) August 31, 2024