मध्यप्रदेश : इंदौर जिले में नवरात्रि की तैयारियों के बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष ने गरबा उत्सव का आयोजन करने करने वाले आयोजकों को अनूठी सलाह दी है। चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को गोमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी। वहीं, इन्होंने ये भी कहा कि जो तिलक लगाकर नहीं आते हैं उनको गरबा में शामिल नहीं किया जाए। चिंटू वर्मा का बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि गरबा पंडाल में कई तरह के लोग आते हैं। हम उनकी पहचान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जो भी पंडाल में आएं उनको गोमूत्र पिलाकर पंडाल में प्रवेश करने दिया जाए। पहचान के तौर पर आधार कार्ड दिखाने पर उन्होंने कहा कि आजकल आधार कार्ड में भी एडटिंग हो जाती है। ऐसे में मेरी सलाह है कि गोमूत्र पीने वाले को ही एंट्री मिले। बीजेपी नेता चिंटू वर्मा ने कहा कुछ गैर-हिंदू गरबा में आकर तिलक भी लगवा लेते हैं। इस वजह से हर साल कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं। उन्होंने कहा है कि हिन्दू युवकों कोगो मूत्र पीने में आपत्ति नहीं होगी लेकिन गैर हिन्दू युवक यह नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें रोकना आसान हो जाएगा। बीजेपी नेता ने कहा- ‘गरबा माता की आराधना का पर्व है। बड़ी संख्या में लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। समय-समय पर ऐसी चर्चा आती रहती हैं कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं, जिन्हें लेकर चर्चा हो जाती है। मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गौ माता जो हमारी माता हैं, गो मूत्र हम पीते हैं, उसे प्रसाद के रूप में दें।’
गरबा पंडाल में सभी श्रद्धालुओं को पिलाया जाए गौ मूत्र…
-चिंटू वर्मा
इंदौर बीजेपी ( जिला अध्यक्ष ) pic.twitter.com/WYk9Cy0r5q— Sanskar (@mrsansu1) September 30, 2024